
सांड को बचाने में कार पलटी, युवक की मौत






नागौर । जिले के रोल थाना क्षेत्र में नागौर-डीडवाना हाइवे पर फरड़ोद के पास बीच सड़क पर खड़े सांड को बचाने के चक्कर में एक ऑल्टो कार पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार दूसरे युवक को मामूली चोटें आई। हादसा रविवार देर रात हुआ।
सूचना मिलते ही रोल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को ष्ट॥ष्ट की मोर्चरी में रखवाया गया और घायल युवक का प्राइमरी ट्रीटमेंट करवाया गया। फिलहाल शव की शिनाख्तगी के बाद पुलिस की सूचना पर मृतक युवक के परिजन पहुंच गए है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
रोल स्॥ह्र रामनिवास मीणा ने बताया कि रविवार देर रात सोहैल खान पुत्र साबिर खान (24) निवासी जोधपुर गनी खान के साथ जोधपुर से कार लेकर नागौर जिले के बांठडी के पास आयोजित शादी में शामिल होने जा रहा था। तभी नागौर-डीडवाना हाइवे पर फरड़ोद के पास बीच सड़क पर खड़े सांड को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। हादसे में साबिर की मौत हो गई, जबकि गनी को मामूली चोटें आईं।


