
कार लूटकर भाग रहे बदमाशों की कार जा भिड़ी बस से, एक लुटेरे की मौत दूसरा घायल






नागौर। नागौर शहर में एक व्यक्ति से चाक़ू की नोक पर मारपीट कर उसकी ऑल्टो कार लूट कर भाग रहे बदमाशों की कार थोड़ा आगे जाते ही मुंडवा रोड पर अठियासन के पास ओवरटेक के चक्कर में बस से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और एक बदमाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा बदमाश बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागौर स्थित जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार, नागौर के रहने वाले प्रह्लाद फिड़ौदा का मनोज पुत्र भंवरलाल सैन निवासी बड़ली रोड नागौर से कोई लेनदेन का मामला था। प्रह्लाद उनसे पैसे मांगता था। इसके चलते शुक्रवार को मनोज अपने साथी प्रदीप के साथ प्रह्लाद के पास आया और अपना लेनदेन चुकता करने के लिए अपना एक प्लाट देने की बात कही। प्लाट दिखाने के बहाने प्रह्लाद की कार से ये लोग कॉलेज रोड गए और वहां प्रह्लाद के साथ हथौड़े से मारपीट की तथा चाक़ू मार उसे घायल कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने प्रह्लाद को बाहर पटक दिया और कार लेकर भाग गए। कार लूटकर तेजी से भाग रहे दोनों युवक दो किलोमीटर आगे मुंडवा रोड पर अठियासन के समीप तेज स्पीड में वाहनों को ओवरटेक कर रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से उनकी कार भिड़ गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और प्रदीप गंभीर घायल हो गया। वहीं, कार मालिक प्रह्लाद फिड़ौदा भी लुटेरों की मारपीट और चाकूबाजी से बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें नागौर स्थित जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


