जिले के एक व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए अवैध हथियारों की सौदेबाजी - Khulasa Online जिले के एक व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए अवैध हथियारों की सौदेबाजी - Khulasa Online

जिले के एक व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए अवैध हथियारों की सौदेबाजी

चूरू। चूरू पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए अवैध हथियारों की सौदेबाजी करता है. इस गैंग के तार मध्यप्रदेश के अवैध हथियारों के सप्लायर्स से जुड़े हैं. चूरू कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हाईटेक हो चुके हथियार तस्करों से निपटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. पकड़ा गया आरोपी चूरू शहर के वार्ड 32 का रहने वाला है.
कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में जब चूरू निवासी सुभाष सैनी को गिरफ्तार किया तो इस गैंग का खुलासा हुआ. जांच में सामने आया कि अवैध हथियारों की तस्करी के तार मध्यप्रदेश के धार से जुड़े हुए हैं. यह गैंग व्हाटसअप ग्रुप बनाकर अवैध हथियारों की डिमांड के अनुसार खरीद-फरोख्त करता है. पकड़ा गया आरोपी सुभाष मध्यप्रदेश के सैनकी उर्फ सगतसिंह से हथियार खरीदता था. फिर चूरू जिले में बदमाशों को बेचता था.
पार्षद पति की गिरफ्तारी से हाथ आए सुराग
दरअसल सितंबर 2020 को कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में शहर के वार्ड संख्या 37 के पार्षद पति शोयब उर्फ बल्लूडा को 32 बोर पिस्टल, मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस के साथ धर्मस्तूप के पास से गिरफ्तार किया था. मामले में तफ्तीश के दौरान सामने आया कि शोयब उर्फ बल्लूडा को अवैध हथियार शहर में संचालित ऐसे गिरोह ने सप्लाई किए थे जिसके तार मध्यप्रदेश से जुड़े हुए हैं. उसके बाद कोतवाली पुलिस एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने गिरोह के सुभाष सैनी को गिरफ्तार कर लिया.
सुभाष पहले मजदूरी करता था
गिरफ्तार आरोपी सुभाष सैनी से पूछताछ में सामने आया है कि वह पहले मजदूरी करता था. बाद में विदेश चला गया, लेकिन काम धंधा नहीं चलने पर वापस चूरू लौट आया. इस दौरान आरोपी सुभाष सैनी की पहचान गिनड़ी गांव निवासी अनिल से हो गया . जल्दी और खूब सारा पैसा कमाने के लालच में दोनों ने मिलकर एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया. उसके सदस्य सुरेश, अनिल, इमराम और संदीप थे. इस ग्रुप के जरिए अवैध हथियारों को बेचने का काम किया जाने लगा. पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश के धार निवासी सैनकी उर्फ सगत सिंह से देसी पिस्टल, मैगजीन व 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस की खरीद की गई थी. बहरहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26