यहां भी गौर फरमाएं, गेट बंद होने पर लगता है लंबा जाम - Khulasa Online यहां भी गौर फरमाएं, गेट बंद होने पर लगता है लंबा जाम - Khulasa Online

यहां भी गौर फरमाएं, गेट बंद होने पर लगता है लंबा जाम

यहां भी गौर फरमाएं, गेट बंद होने पर लगता है लंबा जाम

बीकानेर। गर्मी से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे है। पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के तेवर भी दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन की ओर से भी शनिवार से कोटगेट और सांखला फाटक के पास में टैंट की व्यवस्था कर आमजन को राहत प्रदान की गई है। इससे रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में आमजन को धुप से बचाव हो सकेगा। हालांकि प्रशासन को इस टैंट  की लम्बाई में थोड़ी ओर बढ़ोतरी करने की जरुरत है, जिससे इसका फायदा सभी को मिल सके। क्योंकि गेट बंद होने की स्थिति में फड़बाजार मोड़ तक जाम लग जाता है। प्रशासन की ओर से लेट ही सही लेकिन अच्छी पहल की गई है। वहीं प्रशासन को अब इन दो गेट के अलावा अन्य जगहों पर स्थित रेलवे फाटकों पर भी इस तरह की पहल करने की आवश्यकता है। क्योंकि पवनपुरी में भी स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर लम्बा जाम लग जाता है यहां भी बड़ी संख्या में दुपहिए वाहनों पर लोगों को धुप में ही खड़ा होना पड़ता। यहां एक तरफ जरूर थोड़ी राहत मिल जाती है वहीं दूसरी तरफ धुप तेज होने के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिला प्रशासन को इस तरफ भी टैंट की व्यवस्था कर आमजन को राहत देनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26