अपनी प्रेमिका के साथ घर भागा युवक का शव नहर में तैरता मिला

अपनी प्रेमिका के साथ घर भागा युवक का शव नहर में तैरता मिला

बीकानेर । जिले के छत्तरगढ़ इलाके में नहर में तैरता हुए युवक का शव मिला है जो दो दिन पहले ही अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ घर से भागा था रास्ते खाकी वर्दी वाले वनकर्मियों को देखकर नहर में कूद गया। उसी समय नाबालिग लडक़ी को सुरक्षित पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस और परिजनों का मानना था कि लडक़ा नहर में कूदने के बाद तैरकर भाग गया है लेकिन हकीकत में उसका शव ही बाहर आया।महाजन के रामसरा में रहने वाला राजकुमार जाट एक नाबालिग लडक़ी के साथ गांव से निकला था। उसके पास एक पिकअप गाड़ी थी। दो दिन पहले राजकुमार और नाबालिग लडक़ी पिकअप में इंदिरा गांधी नहर की क्रष्ठ 675 के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां वन विभाग के सिपाही गश्त कर रहे थे। खाकी वर्दी पहने इन वनकर्मियों को राजकुमार ने पुलिसकर्मी समझा। वो घबरा गया और लडक़ी व गाड़ी को वहीं छोडक़र नहर में कूद गया। वनकर्मी दौडक़र वहां पहुंचे और लडक़ी को सुरक्षित किया। लडक़े को बचाने का प्रयास किया लेकिन वो नजर नहीं आया। स्ष्ठक्रस्न की टीमें दो दिन से उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह इस युवक का शव नहर में तैरता हुआ बाहर आ गया।
जानकारी मिलने पर छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी जयकुमार भादू भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद महाजन पुलिस को सूचना दी गई। मृक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दरअसल, मृतक राजकुमार की गुमशुदगी महाजन थाने में दर्ज है। नाबालिग लडक़ी श्रीगंगानगर जिले के किसी गांव की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |