प्रदेश में कांस्टेबल के तबादले मुख्यमंत्री कर रहे है:गुढ़ा - Khulasa Online प्रदेश में कांस्टेबल के तबादले मुख्यमंत्री कर रहे है:गुढ़ा - Khulasa Online

प्रदेश में कांस्टेबल के तबादले मुख्यमंत्री कर रहे है:गुढ़ा

जयपुर. आईएएस अधिकारियों की एसीआर भरने के मामले को लेकर दो मंत्रियों के बीच विवाद में अब सचिन पायलट समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा भी कूद गए हैं. मंत्री गुढा ने इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए सीएम अशोक गहलोत को भी निशाने पर ले लिया है. मंत्री राजेन्द्र गुढा ने तो यहां तक कह दिया की प्रदेश में कांस्टेबल के तबादले भी मुख्यमंत्री करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की सोच से विपरित काम हो रहा है. राहुल गांधी केन्द्र सरकार पर पॉवर सेन्ट्रलाइज्ड करने का आरोप लगाते हैं लेकिन राजस्थान में सब कुछ सेन्ट्रलाइज है.
मंत्रियों के पावर मामले में चल रही बयानबाजी में अब मंत्री राजेन्द्र गुढा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. ढ्ढ्रस् अधिकारियों की ्रष्टक्र भरने के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि कहा डीजी की नियुक्ति से लेकर कांस्टेबल का तबादला सीएमआर से हो रहा है तो आईएएस की एसीआर तो बहुत बड़ा मामला है. मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान में पावर पूरी तरीके से सेंट्रलाइज है. जो डीजीपी की नियुक्ति करते हैं वही कांस्टेबल का ट्रांसफर करते हैं. कांस्टेबल के ट्रांसफर के लिए भी मंत्रियों को सीएमआर जाना पड़ रहा है. आज मंत्री सामने नहीं बोल पाते हैं लेकिन अंदरखाने सभी इस पर बात रोते है
राजस्थान में राहुल गांधी के सोच के विपरित काम हो रहा है
मंत्री राजेन्द्र गुढा ने कहा कि फाइनेंस और होम डिपार्टमेंट सीएम के पास है. उन्होंने कहा कि मंत्री प्रतापसिंह की मांग सही है. मंत्री राजेन्द्र गुढा ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की सोच के विपरित काम हो रहा है. मंत्री गुढा ने बीते 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि आलाकमान को हाल ही में हुई अनुशासहीनता मामले में कार्रवाई करनी है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना मुख्यमंत्री के बगैर कैसे हो सकती है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने माफी मांगी है. गलती की है तो गलती कीमत भी मांगती है.
प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री महेश जोशी आमने-सामने हो गए थे
उल्लेखनीय है कि ्रष्टक्र भरने के मामले को लेकर पिछले दिनों मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री महेश जोशी आमने-सामने हो गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी को गुलाम कह दिया था. जबकि मंत्री महेश जोशी ने कहा था कि उनका कोई भी काम नहीं रुक रहा है. उसके बाद खाचरियावास ने माफी भी मांगी थी.

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26