
एक अप्रैल से इसके बिना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ






बीकानेर. 1 अप्रैल से सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए अब जन आधार कार्ड जरूरी होगा। जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं होगा वे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे। जन आधार कार्ड से जुड़ने से एक क्लिक पर पूरे परिवार की जानकारी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने लाभार्थियों को पारदर्शी तरीके से लाभ देने के साथ ही एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान के लिए जन आधार कार्ड को अनिवार्य किया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम, पालनहार, कन्यादान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ, प्रसूति सहायता योजना, कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं के लाभ जन आधार कार्ड से जुड़ने पर ही मिलेंगे।


