ईसीबी ने 18 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कमरों में लगाया ताला - Khulasa Online ईसीबी ने 18 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कमरों में लगाया ताला - Khulasa Online

ईसीबी ने 18 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कमरों में लगाया ताला

बीकानेर. इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में लगे 18 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इन कर्मचारियों को निकालने के बाद अब कॉलेज में माहौल गर्माया हुआ है। ऐसे में आज कॉलेज के प्राचार्य व पीए ही कॉलेज नहीं आए है। कर्मचारी जब आदेश की कॉपी लेने प्राचार्य के पास गए तो पता चला कि प्राचार्य व पीए दोनो ही कॉलेज नहीं आए है। जब कर्मचारियों ने अपने कमरों को देखा तो पता चला कि इन कर्मचारियों के कमरों पर ताला भी लगा दिए है। कर्मचारियों ने बताया कि हमारे ताले के ऊपर एक ओर ताला कॉलेज ने लगा दिया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि इसको लेकर अब हम न्यायालय की शरण में जाएंगे। खुलासा टीम ने जब प्राचार्य को फोन लगाया तो उनका एक नंबर स्वीच ऑफ तो दूसरा नंबर भी नहीं लग रहा है। राज्य सरकार की ओर से इन 18 कर्मचारियों को 25 मार्च को निकाल दिया था। इनमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टोर ऑफिसर, लाइब्रेरियन, ऑफिस असिस्टेंट,कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कई पदों पर 18 कर्मचारी लगे हुए थे। इंजीनियरिंग कॉलेज में करीब साढ़े तीन साल पहले 18 कर्मचारियों को कॉलेज द्वारा निकाली गई भर्ती के माध्यम से चयनित कर लगाया गया था, लेकिन अब सरकार इन भर्तियों में लगे कर्मचारियों को वापिस हटाने जा रही है। इन कर्मचारियों ने बताया कि वे कांग्रेस सरकार से पहले बीजेपी सरकार में लगे थे, लेकिन अब राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस सरकार हम 18 कर्मचारियों को निकाल रही है। हालांकि हमनें प्रोबेशन काल भी पूरा कर लिया, लेकिन अभी तक सातवां वेतन व स्थाईकरण नहीं दिया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज में करीब पांच से छह साल पहले 150 कर्मचारियों को निकाला गया था और अब 18 कर्मचारियों को निकाला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26