Gold Silver

बाल सुधार गृह में नाबालिग पर हुए जानलेवा हमले में आरोपी को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाल सुधार गृह में नाबालिग पर जानलेवा हमले के मामले में बीकानेर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अभिषेक उर्फ सोनू मराठा है। यह कार्रवाई सीओ सदर शालिनी बाजार के नेतृत्व में की गई है। जिसमें बाल सुधार गृह में नाबालिग पर हुए जानलेवा हमले में बदमाश अभिषेक उर्फ सोनू मराठ को जयपुर जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लगाया गया है, जहां आरोपी आज पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है, कल आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग प्रकरण में इनवॉल्व बताया जा रहा है जिसका कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा से हैं। आरोपी के खिलाफ आम्र्स, जानलेवा हमला सहित फिरौती के कई प्रकरण दर्ज बताये जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26