इस एमएलए को जान से मारने की धमकी, पीए को आया कॉल, आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी दी गई है। शहर के एल ब्लॉक में रहने वाले एक युवक ने मंगलवार रात कांग्रेस नेता अशोक चांडक के पीए को फोन कर विधायक को जान से मारने की बात कही। चांडक के पीए ने यह कॉल रिकॉर्ड कर चांडक को भिजवाई। इस पर चांडक ने इसे एसपी को भेजते हुए तुरंत कार्रवाई का आग्रह किया। इसी ऑडियो रिकॉर्डिंग को आधार बनाते हुए पुलिस ने एल ब्लॉक निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कॉल के दौरान शराब के नशे में होने की बात सामने आई है। पुलिस अभी आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सचिन पुत्र गोवर्धन कांग्रेस नेता अशोक चांडक के वार्ड एल ब्लॉक का रहने वाला है। वह हनुमान मंदिर के पास 57 एल ब्लॉक का निवासी है। उसने मंगलवार रात अशोक चांडक के पीए सोनू को फोन कर एमएलए राजकुमार गौड़ को जान से मारने की बात कही। सोनू ने इसकी जानकारी कांग्रेस नेता चांडक को दी। इस पर चांडक ने एसपी को कॉल रिकॉर्डिंग भिजवाकर मामला दर्ज करने का आग्रह किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर ट्रेस किया। इसी आधार पर युवक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया।