1200 करोड़ की लागत से बना मंदिर भक्तों के लिए खुला, एक हजार तक कुछ नहीं बिगड़ेगा - Khulasa Online 1200 करोड़ की लागत से बना मंदिर भक्तों के लिए खुला, एक हजार तक कुछ नहीं बिगड़ेगा - Khulasa Online

1200 करोड़ की लागत से बना मंदिर भक्तों के लिए खुला, एक हजार तक कुछ नहीं बिगड़ेगा

हैदराबाद. तेलंगाना में करीब 1200 करोड़ की लागत से बने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के भव्य मंदिर यदाद्री का सोमवार को सीएम के. चंद्रशेखर राव ने इनॉगरेशन किया। अब यह भक्तों के लिए खुल चुका है। यह बीते 100 साल में कृष्णशिला ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन से बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है। मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पूरी तरह शास्त्रों के मुताबिक बनाया गया है और खूबसूरती ऐसी है कि अच्छे.अच्छे महलों को भी फीका कर दे। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का अनुमानित खर्च 1100 करोड़ बताया गया है, वहीं यदाद्री मंदिर प्रोजेक्ट पर तेलंगाना सरकार 1200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। 1000 करोड़ रुपए तो खर्च भी हो चुके हैं। मंदिर में 140 किलो सोना लग रहा है। इसमें से 125 किलो सोना तो गर्भगृह के गुंबद विमान गोपुरम पर ही लग रहा है। यहां ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन भी ऐसे लगाए गए हैंए जिनका 1 हजार साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26