
मामा के घर रह रहे युवक ने अचानक ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या



बीकानेर। शहर नयाशहर पुलिस थाना निवासी एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव रामपुरा स्थित माताजी मंदिर पास ट्रेन की पटरियों पर पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार गजसुखदेसर निवासी हाल अपने मामा के घर चुंगी नाका के पास रह रहे सतपाल विश्नोई ने रेल से कटकर अपनी जान दे दी। जिसकी सूचना पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सतपाल बीती रात को घर वालों को बिना कुछ बताएं निकल गया। उसके बाद परिजनों ने इधर-उधर ढूंढा लेकिन उसका कहीं पर पता नहीं चल पाया। शव रामपुरा स्थित माताजी मंदिर के पास पटरियां पर मिला। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

