तीन किसान ट्रैक्टर सहित नहर में गिरे






सूरतगढ। जैतसर क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मानेवाला से गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक ट्रैक्टर गिर गया। इस पर तीन जने सवार थे। हादसा पुल को पार करने के दौरान पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग के चलते सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को साइड देने के दौरान हुआ।जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब ढाई बजे मानेवाला निवासी भीम कंबोज के खेत से ट्रैक्टर लेकर जसवंत सिंह, निर्मल सिंह एवं कुलदीप सिंह सूरतगढ़ शाखा के पुल को पार करते हुए गांव जा रहे था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया एवं नहर की पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो चुकी रेलिंग के चलते इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ ब्रांच शाखा में गिर गया। दुर्घटना होते ही दुर्घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार सुन वहीं से गुजर रहे लखविन्द्र छाबड़ा एवं नहर में कुछ दूरी पर नहा रहे डूंगर सिंह, गुरजंट सिंह एवं आसपास के ग्रामीण व किसान मौके पर पहुंचे एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किसानों एवं ट्रैक्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।युवकों की सुझबूझ से बड़ा हादसा टलाइंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा में करीब 1800 सौ क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है


