बीकानेर : नागणा होटल के पास पुलिस की कार्यवाही, एक गिरफ्तार - Khulasa Online

बीकानेर : नागणा होटल के पास पुलिस की कार्यवाही, एक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत पुलिस ने आज दुपहर को नागणा होटल के पास अवैध डोडा पोस्त सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही थानाधिकारी विकास बिश्नोई द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि मुखबीर की खास ईतला के अनुसार कार्यवाही करते हुए ट्रक टेंकर नं. पीबी 10 एफएफ 6994 में ड्राईवर मुल्जिम के कब्जे से अवैघ 12.500 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपी जसविन्द्र सिंह पुत्र जागीरसिंह मजबी सिख उम्र 34 साल निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलाा भी दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26