कार व स्कार्पियों की टक्कर में अध्यापिका बेटी व बाप की मौत

कार व स्कार्पियों की टक्कर में अध्यापिका बेटी व बाप की मौत

नागौर। जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में भाकरोद के समीप सोमवार को हुए एक सडक़ हादसे में दिव्यांग बेटी और बाप की मौके पर ही मौत हो गई। बाप-बेटी जिले के रामसिया गांव के रहने वाले थे। दिव्यांग बेटी जोधपुर जिले के सोयला गांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। सोमवार को पिता अपनी कार से उसे सोयला से लेकर गांव आ रहा था। इस बीच भाकरोद के समीप सामने से आ रही एक स्कॉर्पियों कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पलटियां खा गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शव कार में से निकलवा कर खींवसर ष्ट॥ष्ट में रखवाए है और परिजनों को हादसे की सुचना दे दी है। वहीं क्रेन की सहायता से दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाकर साइड में करवाया है। स्कॉर्पियों के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
खींवसर स्॥ह्र गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि जिले के रामसिया की रहने वाली सुमित्रा पुत्री रामनिवास जाट (27) जोधपुर जिले के सोयला गाँव में सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। सुमित्रा दिव्यांग भी थी। सोमवार दोपहर में उसके पिता रामनिवास पुत्र उर्जाराम जाट (50) उसे सोयला से कार में बैठकर अपने गांव आ रहे थे। तभी अचानक भाकरोद के समीप सामने से आ रही एक स्कॉर्पियों ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार कई पलटियां खा गई और रामनिवास और सुमित्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |