निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में 200 लोगों को दिया परामर्श - Khulasa Online निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में 200 लोगों को दिया परामर्श - Khulasa Online

निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में 200 लोगों को दिया परामर्श

बीकानेर। वूमेन पावर सोसाइटी एवं ए.स.जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा संयुक्त रुप से निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर बीकानेर में रखा गया। वूमेन पावर सोसाइटी एवं ए.स.जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन ज्ञानोदय के पारीक चौक में रखा गया ।इस शिविर में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों एवं बुजुर्ग लोगों के नेत्र की जांच एवं परामर्श डॉक्टर सत्य नारायण द्वारा मशीन द्वारा चेकअप किया गया। उनको सहायता देने के लिए नसिंग स्टाफ मनोज छींपा , कपिल चौहान का सहयोग रहा ।सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा की इस निशुल्क कैंप लगाने के लिए ए.स. जी नेत्र चिकित्सालय का बहुत आभार और आगे इसी तरह और शिविर लगाने की योजना बनाएंगे ममता सिंह ने डॉक्टरों की टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में दीपिका त्रिवेदी ऑफिस इंचार्ज,विजय स्वामी, विजय मूंगिया, नीलम सक्सेना ,सीमा पारीक ,मंगल जोशी, अर्जुन पारीक , विजय पुरोहित नरेंद्र आचार्य , मनोज छींपा , कपिल चौहान उपस्थित थे। सोसायटी का उद्देश्य है की समाज में कोई भी किसी चीज से वंचित ना हो। आने वाले दिनों में हम बहुत सारी योजनाएं लेकर आएंगे जिससे समाज में जरूरतमंद लोगों तक पर वह सहायता पहुंच सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26