
शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मई के अंत तक आएगा, लेवल-1 का परिणाम पहले होगा जारी







खुलासा न्यूज। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मई के आखिरी सप्ताह से इसका रिजल्ट जारी करना शुरू कर देगा। सबसे पहले लेवल-1 का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद लेवल-2 के अलग-अलग विषयों के परिणाम आएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि छात्रों की आपत्तियों को लेकर एक्सपर्ट पैनल से रिव्यू कराया जा रहा है। इसके बाद मई के आखिर में लेवल-1 के साथ लेवल-2 के कुछ विषय के पेपर का रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। 15 जून से पहले लेवल-2 के सभी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
9 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थीं। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इसके बाद सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच भी अटक गई थी। अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह से जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा।
