टैक्सी ड्राइवर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म

टैक्सी ड्राइवर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म

बीकानेर। नगासर गांव में रहने वाला टैक्सी ड्राइवर एक मंदबुद्धि महिला को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजन महिला को ढूंढ़ते हुए पहुंचे और दुष्कर्मी को मौके से ही दबोच लिया।  नगासर निवासी टैक्सी ड्राइवर केसरसिंह गांव की मंदबुद्धि महिला को अपनी टैक्सी में बैठाकर पेमासर की तरफ सुनसान जगह पर ले गया। वहां टैक्सी खड़ी कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला को ढूंढ़ते हुए परिजन भी वहां पहुंच गए जिन्हें देखकर दुष्कर्मी भागने लगा। परिजनों  ने उसे दबोच लिया। इत्तला मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त को डिटेन कर लिया। घटना के संबंध में महिला के देवर ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मंदबुद्धि महिला के चार बच्चे हैं। पति की डेथ हो चुकी है। वह दिनभर घूमती रहती है और शाम को घर लौट आती है। बुधवार की रात को आठ बजे तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि उसे केसरसिंह की टैक्सी में गांव से बाहर की ओर जाते देखा गया। परिजन पेमासर रोड की ओर पहुंचे तो के सरसिंह की टैक्सी नजर आई। परिजनों केसरसिंह को मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म करते देख लिया। एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल चेक अप कराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |