बीकानेर में ब्लैक फंगस अब आंख की जगह बाजू पर सामने आया - Khulasa Online बीकानेर में ब्लैक फंगस अब आंख की जगह बाजू पर सामने आया - Khulasa Online

बीकानेर में ब्लैक फंगस अब आंख की जगह बाजू पर सामने आया

बीकानेर। ब्लैक फंगस या म्यूकोर काइकोसिस कई नए रूप-रंग दिखा रहा है। बीकानेर में एक ऐसा रोगी सामने आया है जिसमें फंगस तो है लेकिन यह नाख, मुंह के भीतर या आंख की तरफ होने की बजाय बाजू पर है। फंगस के ऐसे केसेज को क्यूटेनियस म्यूकोर माइकोसिस कहते हैं। डॉक्टर्स का कहना है, ऐसे केस बहुत कम रिपोर्ट होते हैं। राहत की बात यह है कि इनमें गंभीरता दिमागी फंगस की बजाय कम होती है। मतलब यह कि बाकी पैरामीटर ठीक  रहे तो यह जानलेवा नहीं होता। जितने हिस्से में फैला है सर्जरी कर उतना हटाते हैं और दूसरी स्किन लगा देते हैं। फंगस ट्रीटमेंट के लिए बनाई गई डॉक्टर्स की टीम के समन्वयक डॉ.गौरव गुप्ता कहते हैं,पूरी जांच के साथ इलाज शुरू कर दिया गया है। ऐसे मामले बहुत कम आते हैं। बचाव की धीमी रफ्तार: बीकानेर को फिर महज 40 इंजेक्शन अलॉट म्यूकोर के ट्रीटमेंट काम आने वाले एम्फीटेरेसिन इंजेक्शन की आपूर्ति काफी कम हो रही है। गुरुवार को भी 40् इंजेक्शन अलॉट हुए हैं जो शुक्रवार सुबह तक पीबीएम हॉस्पिटल को मिलेंगे। इन सबके बावजूद सुपरिटेंडेंट डॉ.परमेन्द्र सिरोही का कहना है, प्रत्येक जरूरतमंद मरीज को इंजेक्शन लग रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26