सकारात्मक विचारों के साथ बच्चों की करें केयर - Khulasa Online सकारात्मक विचारों के साथ बच्चों की करें केयर - Khulasa Online

सकारात्मक विचारों के साथ बच्चों की करें केयर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पीडिएट्रिक्स एसोसिएशन की ओर से मदर्स डे पर नई पहल करते हुए “कोविड-19 के इस दौर में बच्चों की देखभाल कैसे करे ? विषय पर नि:शुल्क वेबिनार का आयोजन किया। आयोजन सचिव डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि इस सेमिनार में की-नोट स्पीकर के तौर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका स्वामी ने विभिन्न स्लाइड्स व प्रश्नोत्तरों के माध्यम से अपना परामर्श दिया। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह बिठू ने कहा कि आप सब सकारात्मक रहे और हमारा संगठन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम बच्चों के स्वास्थ्य के लिए तैयार है इस हेतु अभिभावक हम से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने इस वेबिनार में बाल गोविन्दम स्कूल और वुमन पावर सोसाइटी का विशेष सहयोग मिलने के लिए विशेष आभार प्रकट किया वही तकनीक सहयोग के लिए इंजी. प्रशांत जोशी का धन्यवाद ज्ञापित किया।सेमिनार में नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने सभी से आग्रह किया कि नकारात्मक न्यूज़ से दूर रहकर सकारात्मक विचारों के साथ बच्चों की केयर करे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26