
सिस्टम बीमार: बीकानेर निगम ने खड़े किए हाथ, शहर में फॉगिंग बंद, अभी तक नहीं मिला केरोसिन






– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सात लाख आबादी वाले शहर में सिस्टम लाचार होने की वजह से डेंगू लगातार पांव पसार रहा है। डेंगू मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। आज मरीजों का आंकड़ा 250 पार जा पहुंचा और तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये हालात होते हुए भी शहर में फॉगिंग नहीं करवाई जा रही है। तीन दिन में ही नगर निगम ने हाथ खड़े कर दिए और फॉगिंग का जिम्मा वापिस सीएमएचओ विभाग को सौंप दिया। बताया जाता है कि फॉगिंग मशीन खराब होने की वजह शहर में फॉगिंग नहीं करवाई जा रही है।
हैरान करने वाली बात तो यह है कि अभी तक हैल्थ विभाग को करोसिन ही नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि बिना केरोसिन मच्छरों का कैसे सफाया होगा ? इस संबंध में खुलासा न्यूज ने सीएमएचओ डॉ. ओ.पी.चाहर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 2000 लीटर अलॉट हुआ केरोसिन अभी तक नहीं मिला है। कल मिलने की संभावना है। निगम ने फॉङ्क्षगग का जिम्मा वापिस हमें दे दिया है। ऐसे में कल से शहर में स्प्रे व फॉगिंग शुरू करवाया जाएगा।
अपने घर के लिए दें आधा घंटा : सीएमएचओ
पूरे प्रदेशभर में डेंगू के केस बढ़ रहे है। बढ़ते केसों को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट है, लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है। एंटी लार्वा गतिविधियों की जानकारी भी दी जा रही है। इसके साथ हर एक व्यक्ति को अपने घर के लिए रोजना आधा घंटा आवश्यक रूप से देना चाहिए ताकि मच्छरों का सफाया हो सके।
– ओ.पी.चाहर, सीएमएचओ, बीकानेर
डेंगू की दवा उपलब्ध , स्थिति पर पैनी नजर : अधीक्षक सिरोही
20 बैड डेंगू मरीजों के लिए आईसीयू में रखे गए है। डेंगू की दवा उपलब है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अगर किसी को बुखार आ रहा है तो डेंगू की जांच करवाए और समय रहते इलाज करवाएं।
– डॉ. परमेन्द्र सिरोही, पीबीएम अधीक्षक


