सिल्वर जोन ओलम्पियाड में सिंथेसिस के विधार्थियों का कमाल

सिल्वर जोन ओलम्पियाड में सिंथेसिस के विधार्थियों का कमाल

बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार संस्थान के पन्द्रह विधार्थियों ने सिल्वर जोन ओलम्पियाड में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किये हैं। कक्षा 10 से रवि पड़िहार ने स्टेट रैंक 68, नोखा की भूमिका बजाज ने 161, प्रांजली जैन ने 211 ,जयंत नागल ने 272 और कक्षा 9 से तनिष्क अग्रवाल ने स्टेट रैंक 196, हिमांशी जांगिड़ ने 291, पुलकित नागल ने 320 तथा कक्षा 8 से गरिमा पड़िहार ने स्टेट रैंक 207 प्राप्त की है। इसके अलावा कक्षा 10 से ही दीपिका बजाज, नीलेश बिश्नोई, वासुदेव ने सिल्वर मैडल प्राप्त किये हैं। सभी विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |