सिंथेसिस दे रहा है प्रतिमाह शुल्क में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन कोचिंग

सिंथेसिस दे रहा है प्रतिमाह शुल्क में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन कोचिंग

क्लासरूम कोचिंग लेने पर ऑनलाइन की 100 प्रतिशत फीस उसमें एडजस्ट
बीकानेर। बीकानेर के सिंथेसिस इंस्टीट्îूट के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि सोमवार से 8,9,10,11,12 और टारगेट नीट एवं जेईई के ऑनलाईन मोड में नए बेच शुरू होने जा रहे हैं। पहले से इन क्लाशेज के दो फेज सफलतापूर्वक चल रहे हैं जिनमें बच्चे चार माईनर टैस्ट भी दे चुके हैं। अत: अब इन दो फेज की सफलता के बाद संस्थान एक नया फेज सोमवार से शुरू करने जा रहा है जिसमें प्रीफाऊंडेशन (8, 9, 10) में दो घंटे के लिए, फाऊंडेशन (11, 12) में तीन घंटे के लिए और टार्गेट बैचेज में चार घंटे डिजिटल क्लाशेज राजस्थान की अनुभवी फैकल्टीज ले रही है। ये क्लाशेज इस प्रकार से आयोजित की जाती है कि बच्चे को ऑफलाइन क्लासरूम कोचिंग के समान अनुभव प्राप्त हो। प्रत्येक चौदह दिनों बाद सिन्डिजी एप के माध्यम से टैस्ट भी आयोजित किया जाता है और प्रोपर रैंकिंग भी आती है जिससे बच्चो को सही प्रतिस्पर्धी माहौल मिलता है। ये एप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किए जा सकते हैं। स्टडी मेटेरियल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध हैं। कोविड आपदा के कारण आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रति माह फीस की सुविधा दी गई है और ये समस्त फीस ऑफलाइन एडमिशन लेने पर शत् प्रतिशत ऑफलाइन फीस में एडजस्ट हो जाएगी अत: उन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा अप्रत्यक्ष रूप से पूर्णत: निशुल्क हो जाएगी। इसके अलावा सिन्डिजी एप में हाथों हाथ डिस्कशन वाल पर बच्चे अपने प्रोब्लमस् भी पूछ सकते हैं तथा शाम के समय नियमित दो घंटे वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी प्रोब्लमस् हल करने की सुविधा भी दी गई है।डॉक्टर गोस्वामी के अनुसार सिंथेसिस अब नियमित रूप से ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी विद्यार्थियों को वर्ष प्रयन्त हमेशा के लिए उपलब्ध करवाएगा । प्रीफाऊंडेशन क्लाशेज में फीस मात्र एक हजार रुपये प्रति माह जबकि 11जी ए 12जीए टारगेट में क्रमश: 4000 , 5000 व 6000 रुपए प्रतिमाह (जीएसटी अतिरिक्त) रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी व अभिभावक 0151-2206735,8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |