
बीकानेर महापौर पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, आयुक्त ने की निलंबन की सिफारिश!






खुलासा न्यूज, बीकानेर। निगम प्रशासन वर्सेज मेयर का मामला एक बार फिर गर्माता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को रिपोर्ट भेजकर निगम सचिव हंसा मीणा के मामले को सही ठहराते हुए मेयर को निलंबन करने की सिफारिश की है। दरअसल, नगर निगम प्रशासन व मेयर के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। अभी हाल ही में कोर्ट स्टे के बाद वापस आये निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने निगम सचिव हंसा मीणा के मामले को सही ठहराते हुए मेयर के निलंबन की सिफारिश की है। हालांकि अभी यह मात्र सिफारिश है, इस पर निर्णय यूडीएच निदेशक को करना है। आयुक्त की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट में मेयर पर कई आरोप लगाये है जिनके आधार पर मेयर के निलंबन की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में हंसा मीणा द्वारा हाल ही में मेयर के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर का हवाला भी दिया गया है कि मेयर पद पर रहती है तो जांच को भी प्रभावित करेगी। दरअसल मामला राजनीतिक भी है क्योंकि निगम बोर्ड भाजपा का है और दूसरी तरफ सरकार कांग्रेस की है। ऐसे इस पूरे प्रकरण में एक यह समीकरण भी देखा जाएगा। हालांकि सिफारिश करने वाले प्रशासनिक अधिकारी है ऐसे में यह बड़ी खबर है।


