
डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल” ने अपना “वार्षिक खेल दिवस” मनाया



बीकानेर।डिवाइन स्कूल ने आज अपना खेलकूद सप्ताह पूरे उत्साह और प्रेरणा के साथ मनाया और पूरे आयोजन में प्रत्येक छात्रो ने कई खेलों में भाग लिया। सभी अध्यापकों के मार्गदर्शन से छात्रों ने अधिक प्रेरित महसूस किया और हर खेल को अधिक ऊर्जा और जीतने की ललक के साथ खेला। सैक रेस, लेमन एंड स्पून रेस, बैलन्स द रिंग, इत्यादि खेलों के साथ वार्षिक खेल दिवस" का समापन हुआ। सभी विजेताओं को विद्यालय ने पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। स्कूल के संचालक धारणिया ने बताया की बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी उत्साह होना चाइये क्योकि बच्चों के विकास में खेलो का बहुत योगदान है इसलिए स्कूल में हर साल खेल सप्ताह बनाया जाता है

