स्वीप प्रभारी अधिकारी बोड़ा ने एक महीने में मतदान जागरुकता कार्यक्रम में फूंक दी जान, दिनभर कार्यक्रम आयोजित करवाये - Khulasa Online स्वीप प्रभारी अधिकारी बोड़ा ने एक महीने में मतदान जागरुकता कार्यक्रम में फूंक दी जान, दिनभर कार्यक्रम आयोजित करवाये - Khulasa Online

स्वीप प्रभारी अधिकारी बोड़ा ने एक महीने में मतदान जागरुकता कार्यक्रम में फूंक दी जान, दिनभर कार्यक्रम आयोजित करवाये

बीकानेर। शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अधिकारी अनिल बोड़ा ने आज सुबह प्रार्थना सभा से लेकर दिन भर कई विद्यालयों के मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम देखे। बोड़ा ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट विद्यालय के बच्चो और स्टाफ ने सामूहिक रूप से पीले चावल देकर आसपास के लोगो और राहगीरों को मतदान की शपथ दिलाई तो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नथुसर गेट ने रैली निकाली और शपथ ली इसी क्रम में वैदिक चिल्ड्रन स्कूल के बच्चो ने नाटक द्वारा मतदान की अपील की तो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सूरसागर ने शानदार मतदान गीत द्वारा मतदान प्रेरणा दी साथ ही गोपाल बजाज कोचरो का चौक स्कूल और बालिका बोथरा स्कूल ने भी शानदार रंगोली तथा प्रभात फेरी का आयोजन किया।प्रिंसिपल कविता अरोड़ा और भारती शर्मा ने मतदान शपथ भी दिलवाई।अंग्रेजी माध्यम मुरलीधर नगर मे सुबह की पारी में प्रार्थना सभा में प्रिंसिपल राजीव पुरोहित और स्टाफ तथा बच्चो ने मतदान जागरूकता रैली निकाली तो दोपहर की पारी में अध्यापिका ज्योति बोड़ा और राखी पुरोहित ने मतदान पाती लिखवाई और बच्चो को घर जाकर सभी सदस्यों को लोकसभा में मतदान की जिद करने को कहा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा में भी प्रिंसिपल जागृति पुरोहित ने मतदान के महत्व को बताते हुए बच्चो के बीच पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। इसके अलावा नालंदा पब्लिक सीनियर स्कूल, गुरुकृपा स्कूल,संस्कार पब्लिक स्कूल,जैन पब्लिक स्कूल, बीबीएस, लक्ष्मीनाथ घाटी बालिका स्कूल, एम एम स्कूल , सार्दुल स्कूल सहित शहर की लगभग सभी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों ने भी बढ़ चढक़र स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए। बोड़ा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों की भी लगभग सभी स्कूलों ने शानदार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26