Gold Silver

स्वर्णकार समाज कल रखेंगे अपने प्रतिष्ठान बंद,जाने क्यों,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। बीकानेर जिले में स्वर्णकार समाज के व्यापारियों के साथ आएं दिन होने वाली लूट की घटनाओं के विरोध में रविवार को स्वर्णकार समाज के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी ने बताया कि जिले में पिछले एक पखवाड़े से स्वर्णकार समाज के व्यापारियों के साथ लूट और दुकानों में चोरी की वारदातें हो रही है। जिसके चलते स्वर्ण व्यापारियों में दहशत का माहौल है। ऐसे में दुकानदारों में सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। रविवार को सभी स्वर्णकार व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सिटी कोतवाली से रवाना होकर आईजी से मिलेंगे और अपराधियों के गिरफ्तार न होने पर अपनी दुकानों की चांबियां आईजी को सौंप देंगे।

Join Whatsapp 26