
जिले में आर्मी एरिया में संदिग्ध जासूस पकड़ा





जैसलमेर। जैसलमेर आर्मी एरिया में आर्मी इंटेलीजेंस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध जासूस को गिर तार किया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया श स बया खान पुत्र बडेखान निवासी बासनपीर का निवासी है। उसकी आर्मी एरिया में कैंटीन है अत: उसका एरिया में आना-जाना है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर उस पर नजर रखी जा रही थी। आज उसे आर्मी एरिया के टीएसपी गेट वन पर पकड़ा। उसके मोबाइल में पाकिस्तान,श्रीलंका, लंदन व आस्ट्रलिया के कई संदिग्ध लोगों के नंबर है। उसने सीमा पार मैसेन्जर से सेंटिग कर रखी थी। सूत्रों के मुताबिक उससे बड़े खुलासे हो सकते है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |