होटल ढाबों को दो दिन में खाली करने का दिया नोटिस - Khulasa Online होटल ढाबों को दो दिन में खाली करने का दिया नोटिस - Khulasa Online

होटल ढाबों को दो दिन में खाली करने का दिया नोटिस

महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के महाजन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग द्वारा बीकानेर सूरतगढ़ टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को दो दिनों में हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। जिससे होटल व अन्य व्यवसाय करने वाले संचालको की परेशानियों को बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर सूरतगढ़ टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के भाड़ेरा टोल प्लाजा के मैनेजर अखिलेश कुमारपाल ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के सेंट्रल लाइन से दोनों तरफ 22.5 मीटर तक जमीन राजमार्ग की है। इस पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता और ना ही इस पर कमर्शियल और ना ही कोई अन्य किसी काम के लिए उपयोग किया जा सकता है। उसको खाली करने के लिए समय-समय पर सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई करने के निर्देश रहते हैं । इस कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को महाजन अर्जुनसर सहित मुख्य बस स्टैंड के आसपास राजमार्ग की सीमा के अंदर अतिक्रमण व अन्य उपयोग में ली जाने वाली जमीन के लिए उपयोगकर्ताओं को नोटिस देकर शीघ्र खाली करने के लिए कहा गया है। नोटिस में 2 दिन के अंदर ही अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा गया है। अगर समय रहते राजमार्ग की जगह खाली नहीं की जाती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं नोटिस देने के बाद होटल व ढाबो के संचालको की परेशानियों को बढ़ा दिया है । महाजन बस स्टेण्ड के हरीराम रंगा ने बताया कि राजमार्ग से हटाए जाने से दर्जनों व्यक्तियों का रोजगार समाप्त होने के साथ बेरोजगार हो जाएंगे। सालों से बस स्टेण्ड पर रोजी-रोटी कमाने वाले होटल -ढाबा संचालको के लिए नोटिस परेशानियों का सबब बन गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26