
धूमधाम से मनाया जाएगा सूर्य सप्तमी महोत्सव,तैयारियों को लेकर बैठक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर मूंधाड़ा सेवगों की बगेची में मीटिंग रखी गई। सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव भोजक ने बताया कि 19 फरवरी सूर्य सप्तमी महोत्सव को भव्य बनाने हेतु कमेटी का गठन किया गया। कमेटी फि लहाल तीन संरक्षक बजरंगलाल सेवग, बाबूलाल सेवग व गोपाल शर्मा मनोनीत किए गए हैं। आगे कार्यकारिणी गठित क र महोत्सव की भव्यता हेतु विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी जाएगी। मीटिंग में एडवोकेट शिवचन्द भोजक, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, विनोद शर्मा, नीरज शर्मा व अजय शर्मा उपस्थित रहे।


