चाय पीने के बाद दादी-पोते की मौत - Khulasa Online चाय पीने के बाद दादी-पोते की मौत - Khulasa Online

चाय पीने के बाद दादी-पोते की मौत

रायसिंहनगर। श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह चाय पीने के बाद एक परिवार के 6 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर में ही दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के 4 सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत खराब होने पर मां और बेटी को श्रीगंगानगर रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। शुरुआती तौर पर डॉक्टरों के अनुसार फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा है।पुलिस ने बताया कि रायसिंह नगर के गांव 17 आरबी में एक परिवार की चाय पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी। इसमें 55 साल की महिला प्रकाश कौर और उसके पोते रहमत (8) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मनदीप कौर और उनकी बेटी गगनदीप की हालत गंभीर होने पर गंगानगर रेफर किया गया। वहीं, परिवार के दो अन्य सदस्यों को रायसिंह नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
चाय पीने के बाद परिवार की हालत कैसे बिगड़ी? यह बात अभी किसी की समझ में नहीं आ रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार से पूछताछ में ही कारण सामने आएगा। फिलहाल, परिवार के लोग अस्पताल में हैं। पुलिस घर पहुंच कर जांच की है। फॉरेसिंक टीम को बुलाकर किचन की जांच कराई गई।
फूड पॉइजनिंग या कुछ और?
यह मामला सिर्फ फूड पॉइजनिंग का है या कुछ और? इस बारे में पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है कि संभव है कि चाय के बर्तन में कोई जहरीला कीट गिर गया हो। इसके बाद सभी ने चाय पी हो और उनकी तबीयत बिगड़ गई हो। यह भी हो सकता है कि किसी ने पूरे परिवार को कुछ मिलाकर खिलाया हो या फिर परिवार ने सामूहिक सुसाइड की कोशिश की हो?
ऐसे में जब तक परिवार से पूछताछ नहीं हो जाती। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती। तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर पूरे मामले की जांच कर रही है। पड़ोस में भी रहने वालों से पूछताछ कर रही है। गांव में किसी से परिवार की रंजिश थी क्या? इस एंगल पर भी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26