
सुरेश बिश्नोई होंगे बीकानेर पीआरओ







खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुरेश बिश्नोई बीकानेर के नए सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी होंगे। वहीं हरिशंकर आचार्य को बाड़मेर लगाया हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से 21 जनसंपर्क अधिकारियों का तबादला किया है।


