10 लाख के नकली नोट बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में बर्खास्त होमगार्ड जवान भी शामिल

10 लाख के नकली नोट बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में बर्खास्त होमगार्ड जवान भी शामिल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नोट दोगुने करने के नाम पर लोगों से ठगी करनी वाली गैंग के 4 बदमाशों को हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए के नकली और चिल्ड्रन बैंक के नोट और 58 हजार रुपए असली बरामद किए हैं। इस गैंग में एक बर्खास्त होमगार्ड का जवान भी पकड़ा गया है, जो नकली पुलिस बनकर नकली छापा मारने की बात कहकर रुपए ठगता था। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि संगरिया एसआई लक्ष्मण सिंह को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जसपाल सिंह उर्फ सोनू, गुरजण्ट सिंह उर्फ जटी उर्फ बिट्टू, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि अकवाम रायसिखा निवासी फतेहपुर और रूपेश कुमार रेगर निवासी हनुमानगढ़ टाउन मिलकर नकली नोटों का धंधा करते हैं। उनके पास बहुत से नकली नोट हैं, जो इन नकली नोटों को चलाने के लिए बलेनो और अल्टो कार में सवार होकर संगरिया की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मानकसर से आम फतेहपुर जाने वाली सड़क के टी पॉइंट पर पहुंच कर नाकबंदी शुरू की।

नाकेबंदी कर पकड़ा

पुलिस को आम फतेहपुर की तरफ से दो वाहन आते दिखाई दिए, जिनके पास आने पर हाथ का ईशारा कर रूकवाया गया तो पिछली कार से दो व्यक्ति उत्तर कर पास खड़ी नरमा की फसल की तरफ भाग गए, जिनको पकडऩे करने के लिए स्टाफ द्वारा पीछा किया गया। फिर आगे वाली बलेनो कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर एक काले रंग की पॉलिथीन की थैली पड़ी थी, जिसको चैक किया गया तो थैली में 500, 200 और 100 रुपयों के नकली नोटों के बंडल और चिल्ड्रन बैंक के करीब 10 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। गैंग के सदस्यों से करीब 58 हजार रुपए के असली नोट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने जिले में 15 से ज्यादा ठगी की वारदातें करनी कबूल की हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 गाडिय़ां भी बरामद की हैं। मामले की जांच खुद संगरिया थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं।

ऐसेकरते थे ठगी

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बदमाश रुपए दोगुने करने के नाम पर भोले-भाले लोगों को फंसाते थे। उनको रुपयों की डिलीवरी देने के लिए किसी एक स्थान पर बुलाते थे। जब भी नोटों की डिलीवरी होती है, उसी समय गैंग में शामिल होमगार्ड का जवान नकली पुलिस बनकर आता है और उनसे रुपए छीनकर कार्रवाई का डर दिखाकर ठगी कर लेते हैं। इस तरह की करीब 10-15 घटनाएं हनुमानगढ़ जिले में की हैं। गैंग के सदस्य वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को बताते कि हम आपके रुपए डबल कर देंगे। गैंग के पास से नकली नोट मिले हैं, कुछ चिल्ड्रन बैंक के नोट भी मिले हैं। गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक को डिटेन भी किया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

जिले में करीब 15 वारदात करनी कबूली

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जिले में ठगी की 15 वारदात करनी कबूल की है, जिनमें 10 जगहों के नाम पुलिस ने सामने भी रखे हैं। इन 15 जगहों पर ठगी करने के दौरान इन्होंने भोले-भाले लोगों से करीब 50 लाख से अधिक की ठगी करने की बात कबूल की हैं। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी ठगी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में करणी चौक के पास, आरसीपी कॉलोनी, बैबी हैप्पी कॉलेज के सामने, नवां फाटक संगरिया रोड़ हनुमानगढ़ जंक्शन, बस अड्डा हनुमानगढ़ जंक्शन (6 वारदात ), चूना फाटक संगरिया रोड़ हनुमानगढ जंक्शन, मदान स्कूल पास सतीपुरा हनुमानगढ़ जंक्शन, ट्रांसपोर्ट नगर ग्रेफ चौराहा के पास हनुमानगढ़ जंक्शन और एक वारदात संगरिया रोड, फतेहपुर रोड नजद माणकसर पुलिस थाना संगरिया इलाके में की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |