
बीकानेर में सूरज ने खेला लुकाछुपी का खेल, ग्रामीण इलाक़ों में हल्की बारिश, कल इन जिलों में तेज बारिश का आसार






राजस्थान में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में जयपुर के आस-पास के क्षेत्र में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारिश दूदू के मौजमाबाद एरिया में 5 इंच रिकॉर्ड हुई। राजस्थान और MP में हो रही बारिश के चलते कालीसिंध, चंबल नदियों में लगातार पानी आ रहा है। इसके चलते कोटा संभाग में बने बड़े बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग ने कल भी 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
अगले 24 से 36 घंटे के दौरान दक्षिणी राजस्थान से आगे पश्चिम में पाकिस्तान की तरफ मूव करेगा, जिससे जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।
बीकानेर की बात की जाए तो ज़िले के ग्रामीण इलाक़ों में बूँदाबांदी होने के समाचार मिले है । शहर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही , लेकिन बारिश नहीं हुई ।


