CM गहलोत बोले- लंपी की वैक्सीन नहीं मिल रही, बीकानेर सहित यह जिले मुख्य रूप से लंपी से प्रभावित - Khulasa Online CM गहलोत बोले- लंपी की वैक्सीन नहीं मिल रही, बीकानेर सहित यह जिले मुख्य रूप से लंपी से प्रभावित - Khulasa Online

CM गहलोत बोले- लंपी की वैक्सीन नहीं मिल रही, बीकानेर सहित यह जिले मुख्य रूप से लंपी से प्रभावित

राजस्थान सरकार पशुओं में लंपी डिजीज को महामारी घोषित करने के सवाल पर कहा कि महामारी से ज्यादा तो हम वैसे ही काम कर रहे हैं। गहलोत ने कहा लंपी की वैक्सीन नहीं मिल रही है। सीएम गहलोत से मीडिया ने पूछा कि प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा गायों में संक्रमण हो गया है। क्या सरकार इसे महामारी घोषित करने पर प्रदेश में विचार कर रही है। जवाब देते हुए गहलोत ने कहा- ‘महामारी से ज्यादा हम तो वैसे ही काम कर रहे हैं। वैक्सीन तो इसकी है नहीं। बकरियों की वैक्सीन काम में ली जा रही है। दवाइयां वही काम में ली जा रही है। इसकी पुख्ता दवाइयां और वैक्सीन बनी नहीं है। इसलिए वेटरनरी डॉक्टर जो कह रहे हैं उस ढंग से हम काम में लगे हुए हैं।

कोरोना की तरह हम इस लंपी को सीरियसली ले रहे हैं। जिससे की मौत की नौबत नहीं आए। दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी। वैक्सीन मिल नहीं रही है। भारत सरकार के मंत्री परषोत्तम रूपाला से मेरी दिल्ली बात भी हुई है। वो जयपुर आकर भी गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया है हम पूरी मदद करेंगे। मैं समझता हूं, हम सब मिलकर जल्द से जल्द इस बीमारी को कंट्रोल करने और खत्म करने के लिए जी जान से कोशिश कर रहे हैं।

गहलोत ने कहा-राजस्थान लंपी से निपटने में पीछे नहीं रहे। प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, जालोर जोधपुर जिले मुख्य रूप से लंपी से प्रभावित हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26