
160 नशीली गोलियां का सप्लायर गिरफ्तार






हनुमानगढ़। सदर थानाक्षेत्र में 160 नशीली गोलियों की बरामदगी मामले में जंक्शन पुलिस ने शुक्रवार को एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एसआई विशु वर्मा ने बताया कि गत 9 मार्च सदर पुलिस ने बसंत सिंह निवासी चक 6 एसटीजी को 160 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। अनुसंधान के तहत आरोपी से पूछताछ की तो उसने लखवीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र जीत सिंह निवासी 6 एसटीजी रोही मक्कासर से नशीली दवा खरीदकर लाना बताया। इस पर सप्लायर लखवीर सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


