
पुलिस अधीक्षक पहुंची महाजन, सीआई के साथ किया निरीक्षण





बीकानेर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक हो रखे है। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण किया जा रहा है तथा बदमाशों की निगरानी सोशल मीडिया पर की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम महाजन पहुंची तथा स्कूल मतदान बूथों का किया निरीक्षण आमजन को निर्भय होकर शत प्रतिशत मतदान की अपील की तथा युवाओं को साइबर क्राइम से दूर रहने के निर्देश दिये तथा सोशल मीडिया का सदुपयोग करें। तथा गैगस्टरों को फॉलो करने पर होगी सख्त कार्यवाही। गौतम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परेलाल शिवराज, सीओ नोपाराम भाखर तथा महाजन सीआई गणेश कुमार बिश्नोई भी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर इंदिरा रसाई का भी अवलोकन किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |