सुखलेचा का ऐका ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत - Khulasa Online

सुखलेचा का ऐका ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

बीकानेर । अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन तीर्थ श्री पांच पिपली गत तीन वर्षों से चल रहा है। लेकिन कुछ लोगों ने अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान पर गलत आरोप लगाकर प्रकाश सुखलेचा के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश लेकिन कहते है जिसके सिर पर बाबा रामदेव जी की आसिम कृपा हो उस पर कभी आंच नहीं आ सकती। शुक्रवार को जब प्रकाश सुखलेचा ऐका तीर्थ श्री पांच पिपली तीर्थ पहुंचे तो ग्राम वासियों ने सुखलेचा का भव्य स्वागत किया और गांव के सरपंच सुरेन्द्र सिंह भाटी ने तंवर वंशजो द्वारा किए गये तथ्यों पर निंदा व्यक्त करते हुए सुखलेचा को धन्यवाद दिया कि उनकी सोच ने ऐका गांव में तीर्थ श्री पांच पिपली में एक भव्य मंदिर का निमार्ण करवाया है। इसके लिए सराहना की। मंदिर ने जब अपना पूरा स्वरुप ले लिया तो लोगों ने आरोप प्रत्यारोप लगाये है जबकि पिछले काफी सालों ने किसी ने भी इस तीर्थ की ओर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण पूरा तीर्थ जर्जर अवस्था में आ गया। अब इसका नवनिर्माण हुआ तो सब की आंख् खुली है।  
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26