
महिला डॉक्टर की खुदकुशी मामला : डूडी से की बात, एक्शन लेने की लगाई गुहार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा। लालसोट में हुई डॉ अर्चना शर्मा की दुखद आत्महत्या की घटना के विरोध में आज आज नोखा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोखा द्वारा विरोध स्वरूप बैठक रखी गई। बैठक के बाद राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी से फोन पर वार्ता कर उन्हें इस बारे में सरकार से एक्शन लेने व चिकित्सकों का पक्ष रखने का अनुरोध किया। इसके पश्चात सभी चिकित्सकों ने संयुक्त हस्तारिक्षत ज्ञापन पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर एवं विधायक बिहारी लाल बिश्नोई से भी इस संबंध में मिले व उनसे सरकार से इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने वह चिकित्सकों का पक्ष रखने का अनुरोध किया गया। इन सभी ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से तुरंत कार्यवाही करने करने पर वह भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए भी कानून व अन्य व्यवस्थाओं हेतु चिकित्सकों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. प्रेमसुख मरोठी, डॉ. ओपी सोमानी, डॉ. एच आर पेड़ीवाल, डॉ. मधुकर जैन, डॉ. अनिल सुराणा सहित एसोसिएशन के सभी चिकित्सक उपस्थित थे।


