Gold Silver

अचानक सडक़ पर चल रही कार का फटा टायर, दो जने हुए घायल,हादसा भारतमाला रोड़ पर हुआ

बीकानेर लोकेश बोहरा लूणकणसर।बीकानेर लोकेश बोहरा लूणकणसर। जिले के लूणकरनसर तहसील में नाथवाना के पास भारतमाल रोड के पर तेज गति से एक कार का अचानक टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। डिवाडर से टकराने के कारण कार में सवार हरियाणा के फतेहाबाद निवासी परिवार कार से आगे जा रहे थे। बच्ची को और औरत को मामूली चोट आई। दोनों पुरुषों के हाथों में फ्रैक्चर। घटना की जानकारी मिलने पर भारतमाल टोलकर्मी हनुमान राठौड़ एम्बुलेंस में लेकर तुरंत लुणकरनसर अस्पताल पहुंचाया

 

Join Whatsapp 26