युवक रात को अपने घर जा रहे तभी बदमाशों ने कार को रुकवाकर मारपीट कर रुपये छीन कर ले गये
बीकानेर। गाड़ी रोककर मारपीट करने व रुपये छीन ले जाने का मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट गंगाशहर निवासी आदित्य गर्ग ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात को तकरीबन साढ़े नौ बजे के आसपास वह और उसका भाई कार से आ रहे थे। आरोप है कि गंगाशहर रोड छींपों का मोहल्ला क्षेत्र किसमीदेसर निवासी शिवलाल माली पुत्र इन्द्रचंद माली तथा 18-20 अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रास्ता रोका। आरोप है कि लाठी व सरियों से मारपीट की तथा गाड़ी में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा उसकी जेब में रखे 9300 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामलाा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।