Gold Silver

अचानक पुलिस दस्ता पहुचा बाजार मचा हडकंप

बीकानेर।| श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हद से ज्यादा बेहाल यातायात व्यवस्था के कारण हर दिन परेशान हो रही आम जनता द्वारा सैंकड़ो बार गुहार लगाने के बाद आखिर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुवा है और मंगलवार को पुलिस दस्ता हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह की अगुवाई में बाजार पहुंचा है। पुलिस दस्ते ने बाजार में मनमर्जी से लोगो को परेशान करने की स्थिति में खड़े किए वाहनों पर कार्रवाई की है। हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि अभी तक 3 वाहनों के चालान काटे गए है और 4 को सीज किया गया। बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए व्यापारियों ने भी पुलिस से कार्रवाही की मांग की थी। मंगलवार को जैसे ही पुलिस दस्ता बाजार में पहुंच कर कार्रवाही करने लगा तो त्वरित रूप से ही अवैध पार्किंग करने वाले लोगो ने अपनी गाड़ियां गली के बीचोबीच से हटा कर आसपास की गलियों में ले गए है। ऐसे में लोगो का कहना है कि अगर ये वाहन चालक स्थाई रूप से बाजार के बीच खड़े करने के बजाय सही जगहों पर गाड़ियां खड़ा करने लगे तो बाजार में यातायात सबंधी अव्यवस्था हो ही नही। कारवाई के दौरान कांस्टेबल कमलेश कुमार, गंगाधर ओर ड्राइवर रामनिवास साथ रहे।

Join Whatsapp 26