अब 6 से 12 साल तक के बच्चों की लगेगी वैक्सीन, इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली - Khulasa Online अब 6 से 12 साल तक के बच्चों की लगेगी वैक्सीन, इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली - Khulasa Online

अब 6 से 12 साल तक के बच्चों की लगेगी वैक्सीन, इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली

नईदिल्ली. भारत के औषधि महानियंत्रक डीसीजीआई ने 6-12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा डीसीजीआई ने 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायड्स कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग के बाद आया है, जिसमें भारत बायोटेक से कोविड.19 वैक्सीन कोवैक्सीन को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।

फि लहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। 15.18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हुआ है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है। हालांकि बाद में इस अभियान का विस्तार 16 मार्च से बढ़ा दिया गया, जिसमें 12.14 साल बच्चों को शामिल किया गया। उन्हें कॉर्बेवैक्स दी जा रही है। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोरोना वैक्सीन लग रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26