Gold Silver

अचानक मंत्री कल्ला ने निरस्त की प्रायोगिक परीक्षाएं, अब क्या समय से हो पाएंगी..बोर्ड परीक्षाएं ?

प्रदेश में राजस्थान बोर्ड की 17 जनवरी से शुरू होने जा रही 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम को आगामी आदेश तक टाल दिया गया है। दरअसल, कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और कई जिलों में संक्रमण दर 10 से ऊपर पहुंच गई है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 25 जिले रेड जोन में आ गए हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए तथा विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है।

अचानक मंत्री कल्ला ने निरस्त की परीक्षाएं, क्या हो पाएगी बोर्ड परीक्षा
आज अचानक मंत्री बी.डी.कल्ला ने प्रायोगिक परीक्षाओं को निरस्त करने का ऐलान किया । कहा अािकतर जिले रेड जोन में आ चुके इसलिए परीक्षा आयोजित करना सही नहीं है। अब बड़ा सवाल अगर इससे भी तेज रफ्तार से कोरोना बढ़ा तो क्या बोर्ड परीक्षाए हो पाएगी ?

Join Whatsapp 26