बीकानेर/ डॉक्टर को थाने ले जाने से मामला गरमाया, बीछवाल थानेदार बोले- वह नशे में था, जामसर थानेदार ने किया इन्कार - Khulasa Online बीकानेर/ डॉक्टर को थाने ले जाने से मामला गरमाया, बीछवाल थानेदार बोले- वह नशे में था, जामसर थानेदार ने किया इन्कार - Khulasa Online

बीकानेर/ डॉक्टर को थाने ले जाने से मामला गरमाया, बीछवाल थानेदार बोले- वह नशे में था, जामसर थानेदार ने किया इन्कार

– वीडियो हुआ वायरल, क एसपी योगेश कुमार यादव करेंगे कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त जामसर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जामसर चिकित्सालय पीएचसी इंचार्ज डॉ. सुरेश खिच्ची पर शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में पुलिस उसे थाने ले गई। फिलहाल ये मामला जबरदस्त गरमाया हुआ है। दरअसल मामला यूं है कि बीछवाल पुलिस के थानेदार मनोज शर्मा पीएचसी किसी सरकारी काम से पहुंचे थे। बताते है कि डॉक्टर ने बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा से बदतमीजी की, पूछा कि यहां कैसे आ गए। खुलासा न्यूज से बातचीत में थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार डॉक्टर किसी भी हालत से से डॉक्टर नहीं लग रहा था। वह पायजामे में बैठा था और नशे में धुत था। बाद में पता चला डॉक्टर है। मौजूद ग्रामीणों ने भी काफी शिकायतें की। मामला बिगड़ तो जामसर थानाधिकारी पवन  को बुलाया गया। पुलिस ने डॉक्टर को जीप में बिठा लिया और उसे थाने ले गए। वहीं जामसर थानाधिकारी पवन कुमार ने डॉक्टर के नशे में होने की बात से इन्कार किया है। कहा कि टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।

अब सवाल उठना लाजमी है कि दोनों थानाधिकारियों के बयान विपरित क्यों है ? अगर डॉक्टर नशे में नहीं था तो उसे थाने क्यों लेकर गए ? अगर थाने लेकर गए तो उस पर कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की ? यह तमाम सवाल जो जवाब मांग रहे है ?
डॉक्टर को थाने ले जाने के बाद डॉक्टर्स में काफी आक्रोश व्याप्त है। अब देखने वाला विषय यह है कि इस मसले पर जिले के एसपी योगेश कुमार यादव क्या कार्यवाही करते है ?

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26