अचानक सोने व चांदी के भावों में आई तेजी, आने वाले दिनों में जारी रहेगी तेजी - Khulasa Online अचानक सोने व चांदी के भावों में आई तेजी, आने वाले दिनों में जारी रहेगी तेजी - Khulasa Online

अचानक सोने व चांदी के भावों में आई तेजी, आने वाले दिनों में जारी रहेगी तेजी

नई दिल्ली। आज, यानी मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ढ्ढक्चछ्व्र) की वेबसाइट के मुताबिक, 15 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोना 447 रुपए महंगा होकर 52,877 रुपए पर पहुंच गया है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 52,877
23 52,665
22 48,435
18 39,658
चांदी में 62 हजार के पार हुई चांदी
अगर चांदी की बात करें तो इसमें आज इसकी कीमत में 884 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 1,264 रुपए महंगी होकर 62,467 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
इस महीने अब तक सोने में 2 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
इस महीने की शुरुआत, यानी 1 नवंबर को सोना 50,462 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 52,877 रुपए पर पहुंच गया है। इस तरह इस दौरान इसकी कीमत में 2,415 रुपए की तेजी आई है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये 58,200 प्रति किलोग्राम से बढक़र 62,467 पर पहुंच गई है। यानी ये 4,267 रुपए महंगी हो गई है।
साल के आखिर तक 54 हजार तक जा सकता है गोल्ड
ढ्ढढ्ढस्नरु सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने-चांदी के भाव में ये तेजी का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 12 हफ्ते के निचले स्तर 106.41 पर लुढक़ गया है। इसके अलावा दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है। इससे सोने की डिमांड बड़ी है और इसकी कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। इसके चलते आने वाले दिनों में सोना 54 हजार तक जा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26