दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की आठ बाइक्स बरामद - Khulasa Online दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की आठ बाइक्स बरामद - Khulasa Online

दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की आठ बाइक्स बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर नाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बाइक चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ बाइक बरामद की है। दरअसल, 25 अप्रैल को मोहित व्यास ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बाइक यूनिवर्सिटी के पास स्थित सरस के बूथ पर खड़ी की थी लेकिन कुछ ही मिनटों में गाड़ी वहां से पार हो गयी। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। जिसके बाद पुलिस ने विधि से संघर्षरत एक बालक को सम्प्रेषण गृह भिजवाया। नाबालिग से पुछताछ के आधार पर पुलिस ने आज चोरी में सहयोग करने और गाड़ी खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गजनेर के रहने वाले सकील उर्फ गुटियो पुत्र लालेखां, बाबुलाल पुत्र नेमीचंद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बीकानेर के अलावा दूसरे शहरों के नम्बर से रजिस्टर्ड गाडिय़ां भी मिली है।

 

ऐसे करते थे चोरी

 

पुछताछ में सामने आया है कि नाबालिग भीड़ भाड और अधिक बाइक जहां खड़ी होती। उस जगह की रैकी करता और फिर बाइक खड़े करने वाले व्यक्ति के दूर होते ही बाइक का प्लग निकालकर बाइक को स्टार्ट कर ले जाते। जिसके बाद सकील को सस्ते दामों में गाडिय़ों को बेच देते थे। पुछताछ में सामने आया है कि वारदात के समय ये लोग अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को पैसों का लालच देकर साथ रखते ताकि नजर रखी जा सके। जानकारी में सामने आया है कि चोरी की बाइक ग्रामीण इलाकों में बेच दी जाती। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आने वाले दिनों और भी बाइक चोरी के राज से पर्दा उठ सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26