श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन हॉस्पिटल में रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर का सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन

श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन हॉस्पिटल में रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर का सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रमेश ( नाम परिवर्तित) मजदूरी का काम एक मकान में कर रहा था जहा दुर्भाग्यवश दीवार ढहने से उसकी कमर में चोट लगी और उसे असहनीय दर्द होने लगा। जांच करवाने पर पता चला कि उसके रीढ़ की हड्डी के सबसे निचले हिस्से जिसे सेक्रम बोन कहते है उसमे फ्रैक्चर हो गया है । दर्द की वजह से वह बिस्तर से हिल भी नहीं पा रहा था। बैठना चलना तो सोच भी नही सकता था। ऐसी स्थिति में आठ दिन निकल गए। श्री कृष्णा अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोस्पाइन डॉक्टर अरुण तुनगरिया को दिखाया। उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद मरीज़ को अब दर्द में काफी आराम है और वह अब चलने भी लगा है। डॉक्टर अरुण तुनगरिया ने बताया की यह एक जटिल ऑपरेशन था जिसमे रीढ़ की हड्डी यानी लंबर बोन के साथ साथ कूल्हे की हड्डी यानी इलियाक बोन में भी स्क्रू गया और फिर दोनो तरफ स्क्रू को जोड़ती हुई रॉड लगाई गई हैं।चार घंटे चले इस ऑपरेशन में हॉस्पिटल के वरिष्ट स्पाइन सर्जन डॉक्टर अरुण तुनगरिया और वरिष्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन गौड़ में मिलकर यह जटिल ऑपरेशन किया। बीकानेर संभाग में यह इस तरह का पहला ऑपरेशन है।

Join Whatsapp 26