
सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का संपन्न, जोशी प्रथम तो सिंह ने दूसरा स्थान पर किया कब्जा





बीकानेर। जिला सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता स्थानीय परफेक्ट चेस अकादमी में 13 वर्ष से कम बालक बालिका संपन्न हुई जिसमें बालक वर्ग में दक्ष सक्सेना विजेता बने तो बालिका वर्ग मे नन्ही तोशिका जोशी विजेता बनी बालक वर्ग में दक्ष सिंह ने दूसरा व मानवेन्द्र सिंह ने तीसरा स्थान पाया जबकि बालिका वर्ग मे प्रियांशी शर्मा ने दूसरा व भाग्यश्री शर्मा ने तीसरा स्थान पाया जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि दोनों ही वर्ग से प्रथम दो खिलाड़ी जिले का जयपुर में होने वाली राज्य शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता के निर्णायक शेर सिंह व कपिल पवार थे


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |