आने वाले दिनों में महंगा हो सकता है सोना - Khulasa Online आने वाले दिनों में महंगा हो सकता है सोना - Khulasa Online

आने वाले दिनों में महंगा हो सकता है सोना

नई दिल्ली आर्थिक अनिश्चितता के बीच RBI जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है। लोकल करंसी को सपोर्ट के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्होंने 399.3 टन सोना खरीदा। यह पिछले खरीदे गए 90.6 टन सोने से 4.4 गुना ज्यादा है। यह एक दशक से ज्यादा समय में किसी एक तिमाही में केंद्रीय बैंकों की सबसे बड़ी गोल्ड खरीद है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के पहले नौ महीनों में सेंट्रल बैंकों की गोल्ड डिमांड बढ़कर 673 टन हो गई। यह 2018 में 656.6 टन सोने की रिकॉर्ड खरीदारी से भी 2.5% ज्यादा है।

सोना खरीदने में RBI टॉप पर
जुलाई से सितंबर की तिमाही में खरीदारों में RBI तीसरे नंबर पर रहा। RBI ने विदेशी मुद्रा भंडार में 17.5 टन सोना जोड़ा। RBI ने अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2022 के बीच सबसे ज्यादा 132.4 टन सोना खरीदा।

2023 के लिए सेंटिमेंट पॉजिटिव
अजय केडिया के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढ़ना सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। साल के बाकी महीने और अगले साल दाम बढ़ सकते हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के रीजनल सीईओ (भारत) पीआर सोमसुंदरम ने कहा कि केंद्रीय बैंक आगामी कुछ महीने सोने की खरीदारी जारी रखेंगे। इसके चलते सपोर्ट बना रहेगा।

अक्टूबर तक डॉलर 16% चढ़ा

  • केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, लोकल करंसी को सपोर्ट के लिए बैंक सोना खरीद रहे हैं।
  • इस साल अक्टूबर तक डॉलर इंडेक्स 16% चढ़ चुका है। इसके चलते जो रिस्क बढ़ा है, उसे कम करने के लिए सेंट्रल बैंक गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं।

लेकिन गोल्ड ईटीएफ से 9 साल की रिकॉर्ड निकासी
केंद्रीय बैंकों की खरीदारी के उलट ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) से 9 साल की रिकॉर्ड निकासी हुई। डब्ल्यूजीसी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में ईटीएफ से करीब 227 टन सोने की शुद्ध निकासी हुई। यह 2013 की जून तिमाही के बाद सबसे ज्यादा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26